बिग बॉस सीजन 19 अपने दूसरे हफ्ते में आ चुका है और कंटेस्टेंट के बीच लगातार घर में लड़ाई झगड़ा देखने को मिल रहा। घरवालों की सरकार के बीच इस बार बिग बॉस ने अपनी तिकड़ी लगाकर पांच सबसे मजबूत कंटेस्टेंट को नॉमिनेशन में डाल दिया है। अमाल मलिक कुनिका सदानंद आवेज दरबार तान्या मित्तल और मृदुल में से कौन एलिमिनेट होगा उसका फैसला हो चुका है।

बिग बॉस 19 का ये सीजन काफी मजेदार हैं, क्योंकि इस बार शो में अलग-अलग तरह के कंटेस्टेंट आए हैं। गौरव खन्ना, अश्नूर कौर जहां जाने-माने टीवी सितारे हैं, तो वहीं तान्या मित्तल से लेकर मृदुल तिवारी, आवेज दरबार और नगमा सहित कई कंटेस्टेंट सोशल मीडिया का बड़ा नाम हैं।
कंटेस्टेंट्स ने जहां अपनी सरकार का फायदा उठाते हुए कुनिका सदानंद को जहां कैप्टेंसी से रिजाइन करने को मजबूर कर दिया, तो वहीं 'मैं नहीं बोलूंगा' कहने वाले बिग बॉस बिना कुछ बोले ही अपनी राजनीति खेल गए। उन्होंने इस हफ्ते का नॉमिनेशन ऐसे करवाया कि पांच मजबूत कंटेस्टेंट खतरे में आ गए। पहले हफ्ते में तो सलमान खान ने सभी को बचा लिया, लेकीन दूसरे हफ्ते में किस कंटेस्टेंट का बिग बॉस 19 में सफर खत्म होगा उसका फैसला हो गया।
पांच में से इस कंटेस्टेंट का सफर होगा खत्म
दूसरे हफ्ते में बिग बॉस 19 के घर से बेघर होने के लिए जो पांच कंटेस्टेंट नॉमिनेट हैं, उनमें तान्या मित्तल (Tanya Mittal), कुनिका सदानंद, मृदुल तिवारी, आवेज दरबार और अमाल मलिक हैं। ये पांचों ही कंटेस्टेंट्स काफी मजबूत हैं, जहां एक तरफ आवेज दरबार और मृदुल, तान्या की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है, तो वहीं कुनिका और अमाल का घर के अंदर गेम अच्छा है।

बीबी तक ने अपने एक्स अकाउंट पर नॉमिनेशन की लिस्ट डालते हुए एक पोस्ट शेयर किया और दर्शकों से पूछा कि उनके मुताबिक, इस हफ्ते किस कंटेस्टेंट का सफर बिग बॉस से खत्म होगा? इस पर सबसे ज्यादा ऑडियंस ने रिएक्ट करते हुए आवेज दरबार का नाम लिया है।
आवेज दरबार दूसरे हफ्ते में हो जाएंगे एलिमिनेट?
इस पोस्ट पर एक यूजर ने रिएक्ट करते हुए लिखा, "कुनिका को इतनी जल्दी नहीं भेजेंगे। अमाल सही है, मृदुल को इनका चाचा भी नहीं निकाल सकता। आवेज या तान्या। मुझे लगता है तान्या भी सेफ हो जाएगी, आवेज जाएगा"। दूसरे यूजर ने लिखा, "आवेज वेकेशन टाइम ओवर"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "आवेज दरबार के इस हफ्ते बाहर जाने के सबसे ज्यादा चांस है, क्योंकि वह शो में कुछ भी नहीं कर रहा है। कुनिका 10 वीक तक टिकेगी, वह मजबूत और बोल्ड है"।

ज्यादातर ऑडियंस का यही अंदाजा है कि इस हफ्ते आवेज दरबार का शो से पत्ता साफ हो जाएगा। पहले हफ्ते जहां वह शो में वेकेशन मोड़ में रहे, तो वहीं दूसरे हफ्ते में एलिमिनेट होने के बाद भी वह कुछ बड़ा नहीं कर रहे हैं।
कंटेस्टेंट्स ने जहां अपनी सरकार का फायदा उठाते हुए कुनिका सदानंद को जहां कैप्टेंसी से रिजाइन करने को मजबूर कर दिया, तो वहीं 'मैं नहीं बोलूंगा' कहने वाले बिग बॉस बिना कुछ बोले ही अपनी राजनीति खेल गए। उन्होंने इस हफ्ते का नॉमिनेशन ऐसे करवाया कि पांच मजबूत कंटेस्टेंट खतरे में आ गए। पहले हफ्ते में तो सलमान खान ने सभी को बचा लिया, लेकीन दूसरे हफ्ते में किस कंटेस्टेंट का बिग बॉस 19 में सफर खत्म होगा उसका फैसला हो गया।
पांच में से इस कंटेस्टेंट का सफर होगा खत्म
दूसरे हफ्ते में बिग बॉस 19 के घर से बेघर होने के लिए जो पांच कंटेस्टेंट नॉमिनेट हैं, उनमें तान्या मित्तल (Tanya Mittal), कुनिका सदानंद, मृदुल तिवारी, आवेज दरबार और अमाल मलिक हैं। ये पांचों ही कंटेस्टेंट्स काफी मजबूत हैं, जहां एक तरफ आवेज दरबार और मृदुल, तान्या की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है, तो वहीं कुनिका और अमाल का घर के अंदर गेम अच्छा है।
बीबी तक ने अपने एक्स अकाउंट पर नॉमिनेशन की लिस्ट डालते हुए एक पोस्ट शेयर किया और दर्शकों से पूछा कि उनके मुताबिक, इस हफ्ते किस कंटेस्टेंट का सफर बिग बॉस से खत्म होगा? इस पर सबसे ज्यादा ऑडियंस ने रिएक्ट करते हुए आवेज दरबार का नाम लिया है।
आवेज दरबार दूसरे हफ्ते में हो जाएंगे एलिमिनेट?
इस पोस्ट पर एक यूजर ने रिएक्ट करते हुए लिखा, "कुनिका को इतनी जल्दी नहीं भेजेंगे। अमाल सही है, मृदुल को इनका चाचा भी नहीं निकाल सकता। आवेज या तान्या। मुझे लगता है तान्या भी सेफ हो जाएगी, आवेज जाएगा"। दूसरे यूजर ने लिखा, "आवेज वेकेशन टाइम ओवर"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "आवेज दरबार के इस हफ्ते बाहर जाने के सबसे ज्यादा चांस है, क्योंकि वह शो में कुछ भी नहीं कर रहा है। कुनिका 10 वीक तक टिकेगी, वह मजबूत और बोल्ड है"।
ज्यादातर ऑडियंस का यही अंदाजा है कि इस हफ्ते आवेज दरबार का शो से पत्ता साफ हो जाएगा। पहले हफ्ते जहां वह शो में वेकेशन मोड़ में रहे, तो वहीं दूसरे हफ्ते में एलिमिनेट होने के बाद भी वह कुछ बड़ा नहीं कर रहे हैं।
0 comments: