Saturday, September 20, 2025

अफगानिस्तान के बरगाम एयरबेस पर फिर कब्जे की तैयारी में अमेरिका, ट्रंप बोले- 'छोड़ना ही नहीं चाहिए था'

SHARE

 अफगानिस्तान के बरगाम एयरबेस पर फिर कब्जे की तैयारी में अमेरिका, ट्रंप बोले- 'छोड़ना ही नहीं चाहिए था'


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे बरगाम एयरबेस को फिर से हासिल करने के लिए अफगानिस्तान से बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें इसे कभी नहीं छोड़ना चाहिए था। 2021 में अमेरिकी सेना की वापसी के बाद तालिबान ने इस एयरबेस पर कब्जा कर लिया था। अफगानिस्तान के अधिकारियों ने अमेरिका की इस कोशिश का विरोध किया है।



अफगानिस्तान के बरगाम एयरबेस पर फिर कब्जे की तैयारी में अमेरिका (फाइल)

HIGHLIGHTSअफगानिस्तान के बरगाम एयरबेस पर फिर कब्जे की तैयारी में अमेरिका
अफगानिस्तान से बात कर रहा अमेरिका


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह बरगाम एयरबेस पर फिर से वापस पाने के लिए अफगानिस्तान से बात कर रहे हैं। ट्रंप ने ओवल ऑफिस में पत्रकारों से कहा कि हमें इसे कभी छोड़ना नहीं चाहिए था।


राष्ट्रपति ट्रंप ने ये टिप्पणी ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए गए उस बयान के एक दिन बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका 11 सितंबर, 2001 के हमलों के बाद अमेरिकी सेना द्वारा इस्तेमाल किए गए बेस पर नियंत्रण वापस पाने की कोशिश कर रहा है।


साल 2021 में अमेरिकी सेना की वापसी के बाद तालिबान ने बरगाम एयर बेस पर कब्जा कर लिया।
अफगानिस्तान ने जताया विरोध

वहीं, अफगानिस्तान के अधिकारियों ने अमेरिकी की बरगाम एयर बेस पर वापसी की कोशिशों का विरोध किया है।
'अफगानिस्तान और अमेरिका को बातचीत की जरुरत'

अफगान विदेश मंत्रालय के अधिकारी जाकिर जलाल ने गुरुवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "अफगानिस्तान और अमेरिका को एक-दूसरे के साथ बातचीत करने की जरूरत है। वो भी बिना अमेरिका की अफगानिस्तान के किसी भी हिस्से में कोई सैन्य उपस्थिति बनाए रखने के।"
SHARE

Author: verified_user

0 comments: