वीकेंड के वार से पहले ही ये कंटेस्टेंट शो से आउट, एक गलती की चुकाई भारी कीमत?
बिग बॉस 19 में इस हफ्ते काफी उथल-पुथल देखने को मिली। एक तरफ जहां शहबाज ने राशन और कपड़े छुपाकर कंटेस्टेंट्स की नाक में दम कर दिया तो वहीं दूसरी तरफ घर में एक नियम का उल्लंघन हुआ। अब घर का सबसे बड़ा नियम तोड़ने के कारण एक कंटेस्टेंट को इसकी कीमत चुकानी पड़ सकती है।

HIGHLIGHTSइस हफ्ते घर से बेघर होगा ये कंटेस्टेंट?
कर दिया घर के सबसे बड़े नियम का उल्लंघन
दर्शकों के फेवरेट कंटेस्टेंट का पत्ता साफ?
बिग बॉस 19 के चौथे हफ्ते में आकर जहां कुछ कंटेस्टेंट अभी भी शो में सो रहे हैं, तो वहीं कुछ ऐसे हैं जिन्होंने सलमान खान और फराह खान की सलाह के बाद अपने गेम को अप कर दिया है। इस हफ्ते की शुरुआत ही काफी घमासान से शुरू हुई है।
इस वीक की कैप्टेंसी अमाल मलिक के हाथों में आई है, जहां वह कंटेस्टेंट्स को अपने हिसाब से ड्यूटी लगाते हुए नजर आए। हालांकि, उन्होंने कुनिका सदानंद को कीचन से सीधा बाहर का रास्ता दिखा दिया। दोनों की इस बातचीत के बीच एक कंटेस्टेंट ऐसा था, जो मारना तो मौके पर चौका चाहता था, लेकिन उससे एक ऐसी गलती हो गई, जिसकी वजह से उसे ये घर छोड़कर जाना पड़ सकता है।
ये कंटेस्टेंट इस हफ्ते शो को कह देगा अलविदा
दरअसल, अमाल और कुनिका के बीच जब परसों के एपिसोड में ये बहस छिड़ी हुई थी, तो उस दौरान कई घरवाले बाथरूम एरिया में ही मौजूद थे। इस दौरान कुनिका ने अमाल पर उनका निरादर करने का इल्जाम लगाया। इन दोनों की लड़ाई के बीच में अपनी रोटी सेकने के लिए अभिषेक बजाज आ गए और उन्होंने कहा, "इज्जत कमाई जाती है"। जिस तरह से सभी घरवालों के साथ अभिषेक कुनिका को सुना रहे थे, ये देखकर शहबाज अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर सके।
0 comments: