हम जैसे जवान लोग तो... PM Modi के 75वें जन्मदिन पर शाह रुख खान का खास मैसेज, निराले अंदाज में किया विश
PM Modi 75th Birthday देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75वां जन्मदिन मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर उनको हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) ने निराले अंदाज में बर्थडे विश किया है। किंग खान ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करके पीएम मोदी को बधाई दी है।

HIGHLIGHTSपीएम नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन आज।
शाह रुख खान ने पीएम को किया विश।
सोशल मीडिया पर शेयर किया स्पेशल वीडियो।
देशभर में आज 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन (PM Modi 75th Birthday) मनाया जा रहा है। राजनीति के गलियारों से लेकर हिंदी सिनेमा तक की हस्तियां पीएम मोदी को बर्थडे विश कर रही हैं। इस खास मौके पर सुपरस्टार शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) भी पीछे नहीं रहे हैं और उन्होंने प्रधानमंत्री को निराले अंदाज में जन्मदिन बधाई दी है।
पीएम मोदी के बर्थडे स्पेशल के तौर पर किंग खान के एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह पीएम साहब को बर्थडे विश कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि शाह रुख ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर क्या कहा है।
शाह रुख ने पीएम मोदी को विश किया बर्थडे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के खास अवसर पर हर कोई सोशल मीडिया पर उनको शुभकामनाएं भेज रहा है। बॉलीवुड के अभिनेता शाह रुख खान ने भी इस मामले में अभी भागीदारी दी है। समाचार एजेंसी एएनआई की तरफ से एक्स पर किंग खान का स्पेशल वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वह पीएम मोदी को बर्थडे विश करते दिख रहे है। शाह रुख ने कहा है-
.jpg)
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
आज देश के आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 75वें जन्मदिन के मौके पर है, मैं आपको ढेर सारी शुभकानाएं देता हूं। सर आपका जो सफर रहा है, एक छोटे से शहर से लेकर ग्लोबल स्टेज तक वह बहुत ही ज्यादा प्रेरणादायक है। इस कहानी में आपका अनुशासन, मेहनत और देश के प्रति समपर्ण दिखाई पड़ता है और सच तो ये है सर की 75 साल की उम्र में आपका जो फेस है, एनर्जी है, वो हम जैसे जवान लोगों को भी पीछे छोड़ देता है। मैं दुआ करता हूं कि आप हमेशा स्वस्थ रहें, फिट रहें और खुशहाल रहें।
इस तरह से शाह रुख खान ने देश के प्राइम मिनिस्टर के जीवन के खास दिन पर अपने दिल की भावनाओं को व्यक्त किया है। सोशल मीडिया पर शाह रुख के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।
इस मूवी में दिखेंगे शाह रुख
शाह रुख खान की आने वाली फिल्म का नाम किंग है, जो लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। फिल्म की आधी शूटिंग काम पूरा हो गया है और आधी बाकी है। माना जा रहा है कि अगले साल किंग को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जा सकता है।
0 comments: