Saturday, September 20, 2025

Hera Pheri के मेकर्स ने Kapil Sharma के शो को भेजा लीगल नोटिस, क्या है पूरा मामला?

SHARE

 Hera Pheri के मेकर्स ने Kapil Sharma के शो को भेजा लीगल नोटिस, क्या है पूरा मामला?



कॉमेडियन कपिल शर्मा मुश्किल में पड़ गए हैं। हेरा फेरी के निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने शो के एक प्रोमो में बाबूराव के किरदार के अनधिकृत इस्तेमाल के लिए नेटफ्लिक्स को 25 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा है। फिरोज ने निर्माताओं से 24 घंटे के भीतर माफी मांगने के लिए भी कहा है।



बाबूराव के किरदार में कीकू शारदा (फोटो-एक्स)


 कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा का शो, द ग्रेट इंडियन कपिल शो की मुश्किले बढ़ गई हैं। हेरा फेरी के निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने नेटफ्लिक्स के निर्माताओं को 25 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा है। क्या है पूरा मामला, आइए समझते हैं।

फिरोज ने भेजा शो के मेकर्स को नोटिस

दरअसल शो के एक प्रोमो में कीकू शारदा परेश रावल के प्रतिष्ठित किरदार बाबूराव की पोशाक में दिखाई दे रहे हैं। न्यूज़ 18 के अनुसार, नोटिस में फिरोज ने किरदार के 'अनधिकृत' इस्तेमाल के लिए नेटफ्लिक्स और शो के निर्माताओं की आलोचना की है।


24 घंटे के अंदर मांगनी होगी माफी

निर्माताओं ने इसे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, एपिसोड या किसी भी थर्ड-पार्टी चैनल से इस किरदार को तुरंत हटाने की मांग की है। इसके अलावा, उन्होंने एक लिखित आश्वासन भी मांगा है कि भविष्य में बिना अनुमति के इस किरदार का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही 24 घंटे के भीतर माफी मांगने की भी मांग की है।

बाबूराव सिर्फ एक किरदार नहीं - फिरोज

अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट में फिरोज ने कहा,''बाबुराव सिर्फ एक कैरेक्टर नहीं है ये हेरा फेरी की आत्मा। इस विरासत का निर्माण हमारे पसीने, विजन और रचनात्मकता से हुआ है। परेश रावल जी ने इस भूमिका को पूरे मन और आत्मा से संवारा है। किसी को भी व्यावसायिक लाभ के लिए इसका दुरुपयोग करने का अधिकार नहीं है। संस्कृति शोषण के लिए नहीं, बल्कि संरक्षण के लिए होती है।"


इसके अलावा, नोटिस में नेटफ्लिक्स और द ग्रेट इंडियन कपिल शो के निर्माताओं पर कॉपीराइट अधिनियम, 1957 की धारा 51 के तहत कॉपीराइट उल्लंघन और ट्रेडमार्क अधिनियम की धारा 29 के तहत ट्रेडमार्क उल्लंघन का आरोप लगाया गया है।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: