Zubeen Gard Died 52 वर्षीय सिंगर जुबिन गर्ग के निधन की खबर ने बॉलीवुड को अंदर से झकझोर दिया है। खास तौर पर म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए ये यकीन करना बेहद मुश्किल है कि या अली सिंगर अब हमारे बीच नहीं रहे। शान से लेकर प्रीतम दा पैपोन सहित कई सिंगर्स उनके साथ पुराने पलों की यादों को ताजा करते हुए उन्हें ट्रिब्यूट दे रहे हैं।

HIGHLIGHTSसिंगर के निधन से सदमें में म्यूजिक इंडस्ट्री
जुबिन गर्ग की मौत पर नहीं हो रहा है यकीन
इन सिंगर्स ने दी सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि
बीते दिन बॉलीवुड के गलियारों से एक ऐसी खबर आई, जिससे पूरी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी। गैंगस्टर के गाने 'या अली' से फैंस के दिलों पर राज करने वाले सिंगर जुबिन गर्ग का शुक्रवार को स्कूबा डाइविंग करते हुए सिंगापुर में निधन हो गया। असम के मशहूर सिंगर वहां पर नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में 20 सितंबर को परफॉर्म करने वाले थे।
52 वर्षीय सिंगर जुबिन गर्ग के निधन की खबर से म्यूजिक इंडस्ट्री पूरी तरह से टूट गई है। हाल ही में सिंगिंग की दुनिया के कई नामचीन गायकों ने जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पुराने पलों को याद किया। जुबिन के निधन के बाद एक सिंगर को ये अफसोस है कि उन्होंने उन्हें फोन क्यों नहीं किया।
प्रीतम दा से विशाल मिश्रा तक इन सिंगर्स ने दी श्रद्धांजलि
प्रीतम दा जिनके साथ जुबिन गर्ग ने गैंगस्टर का या अली गाना गाया था, उन्होंने सिंगर के निधन की खबर पर रिएक्ट करते हुए लिखा, "जुबिन ने एक एक्सीडेंट में अपनी जान गंवा दी ये सबसे दुख देने वाली और बुरी खबर है। मैं अभी भी इससे डील करने की कोशिश कर रहा हूं। गरिमा और उनके परिवार संग मेरी संवेदनाएं हैं। ओम शांति"।
सिंगर शान ने दुख व्यक्त करते हुए लिखा, "जुबिन सच में एक किंग था, जो सिर्फ अपनी शर्तों पर जिया और अपनी शर्तों पर ही चला गया। मुझे अब ये एहसास हो रहा है कि मैं इतने अच्छे दोस्त के साथ टच में नहीं था। वह बहुत ही प्यारे, उलझनों से दूर रहने वाले और प्योर हार्टेड शख्स थे। मुझे अफसोस है कि मैंने उनके बारे में सोचा तो उन्हें फोन क्यों नहीं किया। हम दोनों की साथ में बहुत अच्छी मेमोरी हैं। लगता है किसी दिन उनसे किसी और तरह से मिलेंगे..चीयर्स माय फ्रेंड"।
सिंगर पैपोन ने लिखा, "ये बहुत ही शॉकिंग खबर है। वह कई जनरेशन की आवाज थे..तुम बहुत जल्दी चले गए। मेरे पास शब्द नहीं हैं, क्योंकि एक दोस्त और भाई को खोया है। मैं उसकी आत्मा की शांति की दुआ करता हूं"।
जुबिन गर्ग की मौत से टूटे ये सितारे
आदिल हुसैन ने जुबिन गर्ग को याद करते हुए लिखा, "जुबीन गर्ग के सिंगापुर में एक्सीडेंट से हुई मौत की खबर से पूरी तरह मैं टूट चुका हूं। उनका असम म्यूजिक और कल्चर में विशेष योगदान रहा है। वह अपने गानों के माध्यम से हमारे दिलों में रहेंगे। डियर जुबिन मैं तुम्हें प्यार और दयालु इन्सान के रूप में हमेशा याद रखूंगाय़ गुड बाय जुबिन"।
अरमान मलिक ने लिखा, "मैं पूरी तरह से टूट चुका हूं और यकीन नहीं कर पा रहा हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे"।
विशाल मिश्रा ने भी एक फोटो शेयर करके 'ओम शांति' लिखा। इसके अलावा विशाल ददलानी और असम की रहने वाली टीवी एक्ट्रेस परिणीता बोरठाकुर ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।
0 comments: