‘जब MS Dhoni भी नहीं रोक पाए खुशी…’, Amit Mishra ने सुनाया 2013 से जुड़ा दिलचस्प किस्सा
साल 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट इतिहास का एक बेहद ही खास पल है। इंग्लैंड के खिलाफ रोमांचक फाइनल में महज 130 र का लक्ष्य बचाकर भारत ने खिताब हासिल किया था। इस जीत के बाद ड्रेसिंग रूम का नजारा देखने लायक था। टीम इंडिया के पूर्व लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने खुलासा किया कि उस रात कप्तान धोनी भी अपनी खुशी नहीं छुपा पाए।

। Amit Mishra: भारत के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2013 की यादें ताजा की हैं। उन्होंने बताया कि इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल जीत के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में ऐसा जश्न हुआ जिसे खिलाड़ी आज तक नहीं भूल पाए हैं। मिश्रा ने यह भी खुलासा किया कि उस रात ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धोनी भी बेहद खुश नजर आ रहे थे।
कैसा रहा था मैच का हाल?
23 जून 2013 को बर्मिंघम में भारत और इंग्लैंड (India vs England 2013 Champions Trophy) के बीच फाइनल खेला गया। यह मुकाबला बारिश से प्रभावित था और 20-20 ओवर का कर दिया गया था। भारत पहले बैटिंग करने उतरा और शुरुआत में विराट कोहली (43) और शिखर धवन (31) ने रन बनाए। लेकिन अचानक ही भारतीय पारी लड़खड़ा गई और स्कोर 66/5 हो गया। इस मुश्किल समय में रवींद्र जडेजा ने 33 रन बनाकर टीम को संभाला और भारत का स्कोर 129/7 तक पहुंचाया।
जवाब में इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 130 रन चाहिए थे। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। अश्विन और जडेजा ने दो-दो विकेट झटके और रन देने में बेहद किफायती रहे। आखिरी ओवरों में जब मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंचा, तब भारत ने इंग्लैंड को सिर्फ 5 रन से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की।
धोनी का अलग अंदाज
अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में बताया कि इस ऐतिहासिक जीत के बाद खिलाड़ी अपने-अपने कमरों में नहीं गए। बल्कि सभी ड्रेसिंग रूम में ही रुक गए और लगातार 3-4 घंटे तक जश्न मनाते रहे।
उन्होंने कहा, "धोनी (MS Dhoni) हमेशा शांत रहते हैं, लेकिन उस दिन उनके चेहरे पर भी खुशी साफ दिख रही थी। वह भी सबके साथ मस्ती कर रहे थे और उस पल को जी रहे थे।"
साथ ही उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में खूब हंसी-मजाक किया, गले मिले और डांस किया। विराट कोहली का मशहूर ‘गंगनम स्टाइल’ डांस आज भी फैंस को याद है। मैदान से लेकर ड्रेसिंग रूम तक गूंजते नारों ने उस जीत को बेहद खास बना दिया था।
0 comments: