नासमझी भरे व्यवहार का...' Samantha संग डेटिंग रूमर्स के बीच Raj Nidimoru की एक्स वाइफ ने किया ऐसा पोस्ट
जानी-मानी अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) इन दिनों निर्देशक राज निदिमोरु (Raj Nidimoru) के साथ अपने डेटिंग रूमर्स को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच राज की एक्स वाइफ का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। राज की एक्स वाइफ कौन हैं जानिए उनके बारे में।सामंथा संग डेटिंग के बीच राज की एक्स वाइफ ने किया पोस्ट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
नागा चैतन्य से अलग होने के बाद सामंथा रुथ प्रभु को कथित तौर पर दूसरी बार प्यार मिल गया है। ऐसी अफवाह है कि वह फिल्ममेकर राज निदिमोरु (Raj Nidimoru) को डेट कर रही हैं। राज और सामंथा को कई बार साथ में स्पॉट किया गया। कभी वह हाथ पकड़े दिखाई देते हैं तो कभी सामंथा राज के कंधे पर सिर रखे हुए नजर आईं।
हाल ही में सामंथा रुथ प्रभु ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वह एक शख्स का हाथ पकड़े हुए और खुश व चहकती दिखीं। इस वीडियो में वह जिस शख्स का हाथ थामे नजर आईं, लोग मान रहे थे कि वह राज निदिमोरु हैं। ऐसे में उनके डेटिंग की अफवाह फिल्मी गलियारों में और भी तेज हो गई है।
सामंथा संग डेटिंग के बीच राज की एक्स वाइफ का पोस्ट
सामंथा रुथ प्रभु के रोमांटिक वीडियो पोस्ट करने के बाद राज निदिमोरु की एक्स वाइफ श्यामली डे (Sshyamli De) ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है जिसे लोग एक्ट्रेस के हालिया पोस्ट से जोड़ रहे हैं। अपने पोस्ट में उन्होंने लाओजी और अली इब्न अबी तालिब का एक क्वोट शेयर किया है जिसमें लिखा है, "यहां तक कि नासमझी भरे व्यवहार का भी बुद्धिमानी से जवाब दें।"
श्यामली डे ने अली इब्न अबी तालिब का भी एक क्वोट शेयर किया है जिसमें लिखा है, "वैराग्य का अर्थ यह नहीं है कि आप किसी चीज के मालिक न बनें, बल्कि यह है कि कोई भी चीज आप पर मालिक न बने।" श्यामली के ये दोनों पोस्ट इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

कौन हैं श्यामली डे?
श्यामली डे अपने एक्स हसबैंड राज निदिमोरु की तरह फिल्मी दुनिया से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने साइकोलॉजी से ग्रेजुएशन किया है। इसके अलावा वह राकेश ओ मेहरा और विशाल भारद्वाज जैसे दिग्गज फिल्ममेकर्स के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर, क्रिएटिव कंसल्टेंट और स्क्रिप्टराइटर के तौर पर काम किया है। वह रंग दे बसंती, ओमकारा और एक नदीर गोल्पो जैसी मूवीज में काम कर चुकी हैं। राज और श्यामली अब साथ नहीं हैं।

Raj Nidimoru with Ex Wife Sshyamli De - Instagram
श्यामली ने आखिरी बार राज के साथ 14 फरवरी 2023 को पोस्ट किया था और उसके बाद से ही उनकी कोई फोटोज मौजूद नहीं हैं। सिटाडेल हनी बनी की शूटिंग के बाद से ही सामंथा और राज के डेटिंग की अफवाह उड़ रही है।
हाल ही में सामंथा रुथ प्रभु ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वह एक शख्स का हाथ पकड़े हुए और खुश व चहकती दिखीं। इस वीडियो में वह जिस शख्स का हाथ थामे नजर आईं, लोग मान रहे थे कि वह राज निदिमोरु हैं। ऐसे में उनके डेटिंग की अफवाह फिल्मी गलियारों में और भी तेज हो गई है।
सामंथा संग डेटिंग के बीच राज की एक्स वाइफ का पोस्ट
सामंथा रुथ प्रभु के रोमांटिक वीडियो पोस्ट करने के बाद राज निदिमोरु की एक्स वाइफ श्यामली डे (Sshyamli De) ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है जिसे लोग एक्ट्रेस के हालिया पोस्ट से जोड़ रहे हैं। अपने पोस्ट में उन्होंने लाओजी और अली इब्न अबी तालिब का एक क्वोट शेयर किया है जिसमें लिखा है, "यहां तक कि नासमझी भरे व्यवहार का भी बुद्धिमानी से जवाब दें।"
श्यामली डे ने अली इब्न अबी तालिब का भी एक क्वोट शेयर किया है जिसमें लिखा है, "वैराग्य का अर्थ यह नहीं है कि आप किसी चीज के मालिक न बनें, बल्कि यह है कि कोई भी चीज आप पर मालिक न बने।" श्यामली के ये दोनों पोस्ट इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
कौन हैं श्यामली डे?
श्यामली डे अपने एक्स हसबैंड राज निदिमोरु की तरह फिल्मी दुनिया से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने साइकोलॉजी से ग्रेजुएशन किया है। इसके अलावा वह राकेश ओ मेहरा और विशाल भारद्वाज जैसे दिग्गज फिल्ममेकर्स के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर, क्रिएटिव कंसल्टेंट और स्क्रिप्टराइटर के तौर पर काम किया है। वह रंग दे बसंती, ओमकारा और एक नदीर गोल्पो जैसी मूवीज में काम कर चुकी हैं। राज और श्यामली अब साथ नहीं हैं।
Raj Nidimoru with Ex Wife Sshyamli De - Instagram
श्यामली ने आखिरी बार राज के साथ 14 फरवरी 2023 को पोस्ट किया था और उसके बाद से ही उनकी कोई फोटोज मौजूद नहीं हैं। सिटाडेल हनी बनी की शूटिंग के बाद से ही सामंथा और राज के डेटिंग की अफवाह उड़ रही है।
0 comments: