भारतीय महिला टीम ने 'पिंक जर्सी' पहनकर जीता दुनिया का दिल, Video में किया अपने नेक इरादे का खुलासा
भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच शनिवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर तीसरा व अंतिम वनडे खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने पिंक ड्रेस पहनकर मैदान संभाला है। बसीसीसीआई महिला ने वीडियो जारी करके बताया कि भारतीय टीम ने ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए गुलाबी जर्सी पहनी। दोनों टीमें इस समय सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं।

HIGHLIGHTSभारतीय महिला टीम ने पहनी पिंक जर्सी
ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाई गई
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे व अंतिम वनडे में पिंक जर्सी पहनकर ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने की पहल शुरू की।
बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें भारतीय खिलाड़ी पिंक जर्सी पहनी हुई नजर आईं। इसमें थैंक्स ए डॉट छपा हुआ है। बोर्ड ने इस पहल का महत्व समझाया।
बीसीसीआई ने वीडियो शेयर करने के साथ लिखा, 'धन्यवाद। भारतीय टीम ने तीसरे वनडे में विशेष पिंक जर्सी पहनी, जिससे ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरुकता का प्रचार किया गया।' प्रतीका रावल, स्नेह राणा और कप्तान हरमनप्रीत कौर इस वीडियो में नजर आईं।
खिलाड़ियों ने क्या कहा
प्रतीका रावल ने कहा, 'पिंक जर्सी लंबी लड़ाई की याद है और शुरुआती पहचान से ब्रेस्ट कैंसर के प्रति लड़ाई करने की ताकत के लिए है।' स्नेह राणा ने कहा, 'यह पिंक जर्सी संकेत से काफी ज्यादा है। यह जिंदगी सुरक्षा आदत के निर्माण का बुलावा है।'
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, 'प्रत्येक दिन हम अनिश्चितताओं के लिए ट्रेनिंग करते हैं और यह पिंक जर्सी आपकी तैयारी के लिए याद है। आइए स्तन स्व-परीक्षण को मासिक दिनचर्या बनाएं।' अंत में तीनों ने कहा, 'मिलकर ब्रेस्ट कैंसर के खिलाफ लड़ाई करें और खुद को जिंदगी से गलने मिलाएं, जीवन रक्षक कौशल का अभ्यास करें, और स्तन कैंसर के खिलाफ आवाज उठाएं।'
दांव पर सीरीज
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर तीसरा व अंतिम वनडे खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने जहां पहला वनडे जीता, वहीं भारत ने दमदार वापसी करके रिकॉर्ड 102 रन के अंतर से दूसरा वनडे जीता।
बता दें कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को रन के लिहाज से वनडे में सबसे बड़ी शिकस्त देने वाली टीम बनी। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली भारतीय टीम की कोशिश दमदार प्रदर्शन करके सीरीज 2-1 से अपने नाम करने की होगी। वहीं, कंगारू टीम भी सीरीज जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाते हुए नजर आएगी।
0 comments: