जाट की गड्डी में अभी खत्म नहीं हुआ पेट्रोल, 100 करोड़ कमाने से महज इतनी दूर
साल 2023 में गदर 2 के बाद सनी देओल ने ये ठान लिया है कि वह अब किसी भी कीमत पर पलटकर नहीं देखेंगे। एक साल के ब्रेक के बाद लौटे सनी देओल की जाट को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला। उनकी फिल्म 32 दिनों बाद भी सिनेमाघरों में लगी हुई है और अच्छी कमाई कर रही है।

इस वक्त भले ही अजय देवगन की फिल्म 'रेड-2' (Raid 2 Collection) लीड कर रही हो, लेकिन इस बीच सनी देओल की जाट की हिम्मत भी अभी तक टूटी नहीं है। 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई गोपीचंद मलिनेनी की एक्शन ड्रामा फिल्म की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी हुई थी।
केसरी चैप्टर 2 और रेड 2 के आने से जाट की कमाई पर असर जरूर पड़ा, लेकिन इस फिल्म को अब तक बॉक्स ऑफिस से हिला नहीं पाए। उनकी फिल्म को सिनेमाघरों में लगे हुए एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन अभी भी फिल्म अच्छी कमाई कर रही है और जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है।
जाट का बॉक्स ऑफिस पर 33 दिनों में हुआ इतना कलेक्शनसनी देओल और रणदीप हुड्डा की ये फिल्म दर्शकों को बहुत ही पसंद आई, यही वजह है कि 32 और 33 दिनों में भी ये फिल्म करोड़ों में न सही, लेकिन लाखों में कमाई करती ही जा रही है। वर्किंग डेज पर भी इस फिल्म को थिएटर में ऑडियंस मिल रही है।
.jpg)
Photo Credit: Imdb
32वें दिन इस फिल्म ने जहां 15 लाख रुपए तक की कमाई की थी, वहीं 33वें दिन यानी कि सोमवार को मूवी का कलेक्शन अच्छा रहा। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, जाट ने सोमवार को सिंगल डे में तकरीबन 10 लाख रुपए तक की टोटल कमाई की है। इस फिल्म का कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 33 दिनों में 89.57 करोड़ तक पहुंच चुका है।
वर्ल्डवाइड 118.36 करोड़ रुपए
इंडिया नेट 89.57 करोड़
इंडिया ग्रॉस 104.36 करोड़ रुपए
ओवरसीज 14 करोड़ रुपए
सिंगल डे सोमवार 10 लाख
डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से कितनी दूर फिल्म? केसरी 2 ने कुछ दिनों पहले सिंगल डे कमाई के मामले में भले ही जाट को ओवरटेक किया था, लेकिन सनी देओल की फिल्म अभी भी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस के मामले में अक्षय की फिल्म से 2 करोड़ आगे हैं। जाट को 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए अब बस सिर्फ 11 करोड़ रुपए और चाहिए।
.jpg)
Photo Credit: Imdbकेसरी 2 जहां नुकसान में है, वहीं जाट बहुत दिन पहले ही वर्ल्डवाइड कमाई से अपना 100 करोड़ का बजट निकाल चुकी है। फिल्म का अभी तक 18 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। मूवी ने वर्ल्डवाइड 118.36 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। विदेशों में इस फिल्म की कमाई 14 करोड़ तक की हुई है।
0 comments: