Monday, May 5, 2025

Sitaare Zameen Par के लिए खत्म हुआ फैंस का इंतजार, Aamir Khan ने उठाया रिलीज डेट से पर्दा

SHARE

 Sitaare Zameen Par के लिए खत्म हुआ फैंस का इंतजार, Aamir Khan ने उठाया रिलीज डेट से पर्दा


Sitaare Zameen Par Release Date Out आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सितारे जमीन पर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अभिनेता रेड 2 के साथ फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने वाले थे। मगर पहलगाम हमले के बाद इसे टाल दिया गया था। हालांकि अब एक्टर ने मूवी का पोस्टर शेयर करते हुए इसकी रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है। अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर।

आमिर खान ने रिलीज डेट का किया खुलासा (Photo Credit- X)

 Sitaare Zameen Par Release Date Out: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) की मोस्ट अवेटेट फिल्म 'सितारे जमीन पर' का फर्स्ट लुक पोस्टर 5 मई 2025 को रिलीज हो गया है। पोस्टर के बाद फैंस का एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है। यह फिल्म 2007 की सुपरहिट तारे जमीन पर की थीम आधारित सीक्वल है। आमिर खान प्रोडक्शन्स ने इस पोस्टर में आमिर के साथ 10 नए बाल कलाकारों को पेश किया है, जिन्हें देखकर दर्शक रोमांचित हैं।


पोस्टर में क्या है खास?
पोस्टर में आमिर खान एक स्टूल पर बैठे बास्केटबॉल पकड़े नजर आ रहे हैं, और उनके पीछे 10 बच्चे खुशी से पोज दे रहे हैं। इन नए चेहरों के नाम हैं- औरुष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, समवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, रिषी शहानी, रिषभ जैन, नमन मिश्रा, और सिमरन मंगेशकर।




Photo Credit- Instagram

पोस्टर का कैप्शन है, “आमिर खान प्रोडक्शन्स प्रेजेंट्स सितारे जमीन पर, सबका अपना-अपना नॉर्मल।” यह पोस्टर फिल्म की मजेदार और इमोशनल कहानी का हिंट देता है। फैंस ने पोस्टर को देखकर कमेंट्स किए, जैसे “ब्लॉकबस्टर पक्का!” और “शंकर-एहसान-लॉय का म्यूजिक फिर जादू करेगा।” फिल्म को 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज उतारा जाने वाला है।

फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट

सितारे जमीन पर में आमिर खान एक अल्कोहलिक बास्केटबॉल कोच गुलशन का किरदार निभा रहे हैं, जो स्पेशली-एबल्ड बच्चों को पैरालंपिक्स के लिए ट्रेन करता है। यह कहानी हंसी और इमोशन्स का मिश्रण है, जो मेंटल हेल्थ और इनक्लूसिविटी पर फोकस करती है। फिल्म में डार्शील सफारी और जेनेलिया डिसूजा भी अहम किरदारों में हैं। डार्शील ने तारे जमीन पर में ईशान का रोल निभाया था, और अब उनकी वापसी फैंस के लिए खास है। फिल्म को आर.एस. प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है, और म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है।


क्यों खास है सितारे जमीन पर?सितारे जमीन पर आमिर खान की meaningful सिनेमा की विरासत को आगे बढ़ाती है। तारे जमीन पर की तरह यह फिल्म भी बच्चों की जर्नी और उनकी चुनौतियों को दिखाएगी, लेकिन ह्यूमर के साथ। आमिर का किरदार एक ऐसे कोच का है, जो बच्चों से सीखता है और अपनी कमियों को सुधारता है। ट्रेलर जल्द ही रेड 2 के साथ रिलीज होगा, और फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म न सिर्फ मनोरंजन करेगी, बल्कि दिल को भी छूएगी।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: