Friday, May 2, 2025

'ढेरों गलतियां', राजस्‍थान रॉयल्‍स के प्‍लेऑफ से बाहर होने पर छलका रियान पराग का दर्द, बड़ा खुलासा किया

SHARE

 'ढेरों गलतियां', राजस्‍थान रॉयल्‍स के प्‍लेऑफ से बाहर होने पर छलका रियान पराग का दर्द, बड़ा खुलासा किया


राजस्‍थान रॉयल्‍स को गुरुवार को मुंबई इंडियंस के हाथों 100 रन की करारी शिकस्‍त सहनी पड़ी। इसी के साथ राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम आईपीएल 2025 की प्‍लेऑफ रेस से बाहर हो गई। रॉयल्‍स के कार्यवाहक कप्‍तान रियान पराग ने मैच के बाद अपनी टीम की गलतियों का खुलासा किया। उन्‍होंने साथ ही मुंबई इंडियंस की तारीफ की। जानें रियान ने हार के लिए किसे दोषी ठहराया।

रियान पराग ने मिडिल ऑर्डर को हार का दोषी ठहराया

 राजस्‍थान रॉयल्‍स ने गुरुवार को आईपीएल 2025 में आठवीं शिकस्‍त सही और उसके प्‍लेऑफ में पहुंचने की उम्‍मीदें खत्‍म हो गई। चेन्‍नई के बाद राजस्‍थान रॉयल्‍स आईपीएल 2025 की प्‍लेऑफ रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम बनी।


रॉयल्‍स के रजवाड़े अपने होमग्राउंड सवाई मानसिंह स्‍टेडियम पर शर्मिंदा हुए। उन्‍हें मुंबई इंडियंस के हाथों 100 रन की करारी शिकस्‍त सहनी पड़ी। पलटन ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 217 रन का विशाल स्‍कोर बनाया। जवाब में राजस्‍थान रॉयल्‍स की पूरी टीम 16.1 ओवर में 117 रन पर ढेर हो गई।


रियान पराग ने क्‍या कहाराजस्‍थान रॉयल्‍स की शर्मनाक हार के बाद कार्यवाहक कप्‍तान रियान पराग का दर्द छलका। उन्‍होंने हार के लिए अपनी टीम के मिडिल ऑर्डर को दोषी ठहराया। पराग ने साथ ही मुंबई इंडियंस को बेहतर बल्‍लेबाजी करने का श्रेय भी दिया।


आपको मुंबई इंडियंस को शानदार बल्‍लेबाजी करने का श्रेय देना होगा। उन्‍होंने विकेट बचाकर रखे। हां, 190-200 रन का स्‍कोर आदर्श होता। हमें अच्‍छी शुरुआत मिलती रही, लेकिन मिडिल ऑर्डर पर काफी कुछ निर्भर करता है। मुझे और ध्रुव जुरैल को जिम्‍मेदारी उठाकर खेलना चाहिए था। हमने कई चीजें सही और गलत की। ढेरों गलतियां और छोटी त्रुजियां की। हमें इस पर ध्‍यान देने की जरुरत है। हमें अच्‍छे काम पर ध्‍यान देने की जरुरत है।
प्‍वाइंट्स टेबल का हालहार्दिक पांड्या के नेतृत्‍व वाली मुंबई इंडियंस की यह 11 मैचों में सातवीं जीत रही। वैसे, उसने लगातार छठी जीत दर्ज करते हुए प्‍वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्‍थान हासिल किया। वहीं, राजस्‍थान रॉयल्‍स की यह 11 मैचों में आठवीं हार रही। वह 6 अंकों के साथ प्‍वाइंट्स टेबल में आठवें स्‍थान पर है।

राजस्‍थान रॉयल्‍स को अपना अगला मुकाबला रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेलना है। राजस्‍थान भले ही प्‍लेऑफ की रेस से बाहर हो गया हो, लेकिन वो आगामी मैच जीतने के बाद अन्‍य टीमों का खेल बिगाड़ सकती है।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: