Friday, May 2, 2025

'सूर्या दादा… देऊन टाक!', Suryakumar Yadav ने IPL में बना डाला धांसू रिकॉर्ड, विराट कोहली को पछाड़ा

SHARE

 'सूर्या दादा… देऊन टाक!', Suryakumar Yadav ने IPL में बना डाला धांसू रिकॉर्ड, विराट कोहली को पछाड़ा


सूर्यकुमार यादव ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ 48* रन की तूफानी पारी खेलकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। सूर्या ने आईपीएल में बड़ा कारनामा करते हुए विराट कोहली और रॉबिन उथप्‍पा जैसे दिग्‍गजों को पीछे छोड़ा। सूर्यकुमार यादव ने रॉयल्‍स के खिलाफ केवल 23 गेंदों में चार चौके और तीन छक्‍के की मदद से नाबाद 48 रन बनाए। मुंबई ने लगातार छठी जीत दर्ज की।

सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 48 रन की तूफानी पारी खेली

 मुंबई इंडियंस के स्‍टार बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2025 में राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ नाबाद 48 रन की पारी खेलकर एक खास रिकॉर्ड बनाया। सूर्या ने सवाई मानसिंग स्‍टेडियम पर गुरुवार को केवल 23 गेंदों में चार चौके और तीन छक्‍के की मदद से नाबाद 48 रन बनाए।


दिग्‍गजों को पीछे छोड़ा
इसी के साथ सूर्यकुमार यादव आईपीएल इतिहास में लगातार सबसे ज्‍यादा बार 25 या ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। मौजूदा सीजन में लगातार 11वीं बार सूर्या ने 25 से ज्‍यादा का स्‍कोर बनाया। इससे पहले लगातार सबसे ज्‍यादा बार 25 या ज्‍यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रॉबिन उथप्‍पा के नाम दर्ज था।

उथप्‍पा ने लगातार 10 पारियों में 25 या ज्‍यादा रन का स्‍कोर बनाया था। ऐसा कारनामा करने के मामले में स्‍टीव स्मिथ, विराट कोहली और साई सुदर्शन तीनों संयुक्‍त रूप से तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं। इन तीनों ने 9 बार लगातार 25 या ज्‍यादा रन की पारी खेली।


खिलाड़ी सर्वाधिक 25+ स्‍कोर लगातार साल
सूर्यकुमार यादव 11 2025
रॉबिन उथप्‍पा 10 2014
स्‍टीव स्मिथ 9 2016-18
विराट कोहली 9 2024-25
साई सुदर्शन 9 2024-25


ये भी कारनामापिछले मैच में सूर्या आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बने, जिन्‍होंने सीजन के पहले 10 मैचों में लगातार 25 या ज्‍यादा रन बनाए। उथप्‍पा ने 2014 में लगातार 10 मैचों में 25 या ज्‍यादा रन की पारी खेली थी। मगर उनका यह सफर लीग चरण के छठे मैच से शुरू होकर पहले क्‍वालीफायर पर समाप्‍त हुआ था।


सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेलकर मौजूदा सीजन की ऑरेंज कैप अपने नाम की। मुंबई के बल्‍लेबाज ने 11 पारियों में 67.85 की औसत से 475 रन बनाए हैं। गुजरात टाइटंस के ओपनर साई सुदर्शन 456 रन के साथ दूसरे स्‍थान पर मौजूद हैं। आरसीबी के सुपरस्‍टार विराट कोहली 443 रन के साथ इस लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर हैं।


मुंबई ने लगाया जीत का 'सिक्‍स'सूर्यकुमार यादव और अन्‍य बल्‍लेबाजों के धाकड़ प्रदर्शन की बदौलत मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को जीत का छक्‍का लगाया यानी मौजूदा आईपीएल में लगातार छठी जीत दर्ज की। मुंबई ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 217 रन बनाए। जवाब में राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम 16.1 ओवर में 117 रन पर ढेर गई। मुंबई इस जीत के साथ प्‍वाइंट्स टेबल में नंबर-1 बनी। राजस्‍थान के प्‍लेऑफ की उम्‍मीदें खत्‍म हुईं।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: