ईरान में सरकारी ठिकानों पर बरसेंगे बम, IDF को मिल गया बड़ा आदेश; जानिए और क्या बोले इजरायल के रक्षा मंत्री
इजरायल और ईरान के बीच जंग भीषण होती जा रही है। दोनों देश एक दूसरे पर लगातार हमला कर रहे हैं। हाल में ही ईरान ने इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया था। इसके बाद इजरायल भी ईरान पर पलटवार कर रहा है। इस बीच इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने सेना को ईरानी राजधानी तेहरान में शासन के प्रतीकों पर हमले तेज करने के निर्देश दिए हैं।

इजरायल और ईरान के बीच जंग भीषण होती जा रही है। ईरान ने हाल में ही इजरायल पर बैलिस्टिक मिलाइल से हमला किया है। अब इजरायल भी ईरान पर पलटवार कर रहा है। इस बीच इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने सेना को ईरानी राजधानी तेहरान में शासन के प्रतीकों पर हमले तेज करने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल, इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने सेना को ईरानी राजधानी तेहरान में शासन के प्रतीकों पर हमले तेज करने के निर्देश दिए हैं, जिसका उद्देश्य इसे अस्थिर करना है।
ईरान के इन सरकारी ठिकानों पर हमला करने के निर्देश
इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने एक बयान में कहा कि हमें शासन के सभी प्रतीकों और जनता के उत्पीड़न के तंत्रों, जैसे कि बासिज (मिलिशिया) और शासन के शक्ति आधार, जैसे कि रिवोल्यूशनरी गार्ड, पर प्रहार करना होगा।
0 comments: