प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) इन दिनों अपना समर वेकेशन एन्जॉय कर रहेहैं। इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। समंदर किनारे इश्क फरमाता कपल को देख एक बॉलीवुड एक्ट्रेस भी कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाईं।

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस बी-टाउन ही नहीं बल्कि ग्लोबल फिल्म इंडस्ट्री के भी फेमस कपल हैं। दोनों चाहे प्रोफेशनली कितना ही बिजी क्यों न रहें, लेकिन वे एक-दूसरे के लिए क्वालिटी टाइम बिताने के लिए हमेशा समय निकाल ही लेते हैं। हाल ही में, निक ने एक वीडियो के जरिए बताया है कि प्रियंका के बिना उनका हाल क्या हो जाता है।
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस इन दिनों समर वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं। कपल पिछले कुछ दिनों से वेकेशन पर है और वहां से लगातार प्यारी झलकियां शेयर कर रहा है। अब अमेरिकन सिंगर और एक्टर निक जोनस ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ रोमांटिक मोमेंट एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं।
बीवी को लिप-लॉक करते दिखे निक जोनस
निक जोनस ने बीती रात को इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी वाइफ प्रियंका के साथ एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एक्टर अपने एक्सप्रेशन के जरिए बता रहे हैं कि बिना वाइफ के वह उदास और बोर हो जाते हैं, लेकिन जैसे ही उनकी वाइफ आती है तो वह एक्साइटमेंट से भर जाते हैं। वीडियो में दोनों लिप-लॉक करते हुए भी नजर आए।
0 comments: